बढ़ा जीका का खतरा, संक्रमितों की संख्‍या 80 पार

बढ़ा जीका का खतरा, संक्रमितों की संख्‍या 80 पार

सेहतराग टीम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका वायरस से संक्रमण के आठ नए मामले मंगलवार को सामने आए। जयपुर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने यह जानकारी दी। मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की समीक्षा बैठक के बाद जीका संक्रमित लोगों की संख्या जारी की गई।

सराफ ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकतर मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हैं और घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 80 लोगों में जीका सक्रंमण पाया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण वाले क्षत्रों में लार्वा को नष्ट करने के लिए 330 टीम काम कर रही है और 2.5 लाख स्थानों पर लार्वा को नष्ट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जीका वायरस के संक्रमण के प्रति स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।

राजधानी में जीका संक्रमण के अधिकतर मामले शास्त्री नगर इलाके में पाए गये है। इलाके में फोगिंग और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लार्वा को नष्ट करने के उपाय किये जा रहे है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को रोजाना आधार पर मामलों की निगरानी करने को कहा है। साथ ही लोगों को नहीं घबराने की सलाह दी।

मंत्रालय ने कहा कि वह राज्य सरकारों, स्थानीय अधिकारियों और नगर निगमों के साथ काम कर रहा है ताकि मच्छरों को नियंत्रित करने, निगरानी रखने और जागरुकता लाने के उनके प्रयासों को मजबूती प्रदान की जा सके।

जीका वायरस और मौसमी बुखार की रोकथाम की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने फॉगिंग समेत अन्य नियंत्रण उपायों की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने मामलों की जल्द पहचान के लिहाज से निगरानी बढ़ाने की भी बात कही।

जीका वायरस का संक्रमण एडीज इजिप्टी मच्छरों के कारण फैलता है। ये मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का संक्रमण भी फैलाते हैं और खुले तथा रुके हुए पानी में पनपते हैं। नड्डा को राजस्थान में जीका वायरस के प्रकोप पर काबू पाने के मंत्रालय के प्रयासों की भी जानकारी दी गयी।

बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार उन्हें बताया गया कि राज्य से इस संक्रमण के 80 मामले सामने आये हैं, वहीं शास्त्री नगर (जयपुर) के प्रभावित वार्डों में 330 दलों को तैनात कर दिया गया है। करीब 4,34,515 लोगों पर निगरानी की जा रही है। बैठक में नड्डा ने केंद्र की ओर से सभी राज्यों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।